बीसीसीआई की सेलेक्शन पैनल ने इस साल घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 नामों का चयन किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में केएल राहुल का भी नाम शामिल है, जो पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे.
Asia Cup 2023: ऐसे कैसे घर में जीतेंगे वर्ल्ड कप? पाक तेज गेंदबाजों ने खोली Team India की पोल
बोर्ड ने इशान किशन को बतौर विकेटकीपर चुना है, जबकि संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा इस टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके. वनडे में लगातार खराब फॉर्म के बाद भी सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया है. सूर्या का वनडे में औसत 25 से भी कम का है.
इसके अलावा स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने उनकी जगह कुलदीप यादव को खिलाया है. बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.