वनडे विश्व कप के पिछले दो सीजन की उपविजेता न्यूजीलैंड पिछली दो बार की चूक सुधारना चाहेगी.
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगा.
4 दिन बाद कीवी टीम हैदराबाद में क्वालीफायर 1 विजेता से भिड़ेगी. इसके बाद चेन्नई में 14 और 18 अक्टूबर को उनका सामना बांग्लादेश और अफगानिस्तान से होगा.
न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मेजबान भारत से भिड़ेगा. जिसके बाद 28 अक्टूबर को इसी वेन्यू पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक दिवसीय मैच खेलेगा.
वो 1 नवंबर को पुणे में अपने अगले विरोधी दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगे. इसके बाद वो बैंगलोर में अपने अंतिम दो लीग मुकाबले खेलेंगे. उनका सामना 4 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और 9 नवंबर को क्वालीफायर 2 के विजेता से होगा.
न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल
न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड, 5 अक्टूबर - अहमदाबाद (दोपहर 2 बजे IST)
न्यूजीलैंड vs Q1, 9 अक्टूबर - हैदराबाद (दोपहर 2 बजे IST)
न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश, 14 अक्टूबर - चेन्नई (सुबह 10:30 बजे IST)
न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान, 18 अक्टूबर - चेन्नई (दोपहर 2 बजे IST)
न्यूजीलैंड vs भारत, 22 अक्टूबर - धर्मशाला (दोपहर 2 बजे IST)
न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 28 अक्टूबर - धर्मशाला (सुबह 10:30 बजे IST)
न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका, 1 नवंबर - पुणे (दोपहर 2 बजे IST)
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, 4 नवंबर - बेंगलुरु (सुबह 10:30 बजे IST)
न्यूजीलैंड vs Q2, 9 नवंबर - बेंगलुरु (दोपहर 2 बजे IST)
अगस्त में टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल