सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले भारत के अगले वर्ल्ड कप मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. वह इस समय चेन्नई में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. भारतीय टीम सोमवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंची, लेकिन बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच से बाहर रहे गिल टीम के साथ नहीं आए.
World Cup 2023: बीच वर्ल्ड कप में भारत से निकाली गईं पाकिस्तानी एंकर! वजह आई सामने- रिपोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बीसीसीआई ने कहा था कि गिल बीमार हैं लेकिन उनकी बीमारी के बारे में नहीं बताया था. बीसीसीआई ने उनकी चोट पर लेटेस्ट अपडेट में बताया, 'टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे.'
बोर्ड ने कहा, 'आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा. वह फिलहाल चेन्नई में ही रहेंगे और डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रहेंगे.'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इशान किशन ने गिल की जगह ली थी. भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता. इशान, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता खोलने में नाकाम रहे, जिसके बाद लोकेश राहुल और विराट कोहली ने 165 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की. चौबीस साल के गिल पिछले 12 महीने से शानदार फॉर्म में हैं और इस साल वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में पांच शतक बना चुके हैं.