बांग्लादेश ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम से तमीम इकबाल को बाहर कर दिया है. हाल ही में संन्यास लेने वाले और फिर संन्यास से वापस लौटने वाले बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम पीठ की चोट के कारण 15 सदस्यीय टीम में नहीं हैं.
चीफ सेलेक्टर ने बताया कि तमीम की चोट लंबे समय से चिंता का विषय है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम ने पहले वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से ठीक होने का भरोसा जताया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
इसमें कहा गया कि तमीम ने कहा कि वो वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ पांच ही मैच खेल पाएंगे. लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन ने उनके इस ऑफर को पूरी तरह से ठुकरा दिया और तमीम की जगह दूसरे प्लेयर के चयन की बात कही.
वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह.