पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी का निर्विरोध BCCI अध्यक्ष बनना अब तय है क्योंकि उनके अलावा अध्यक्ष पद के लिए किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है. भारत के पूर्व कोच और बिन्नी के पुराने साथी रवि शास्त्री इस रिप्लेसमेंट से बेहद खुश हैं. शास्त्री ने कहा कि बिन्नी एक सफल बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के सारे गुण रखते हैं.
शास्त्री ने अयाज मेमन को मुंबई प्रेस क्लब में 'मीट-द-मीडिया कार्यक्रम' में बताया, "बिन्नी एक मिलनसार व्यक्ति हैं. मुझे यकीन है कि जब भी वो अपना पक्ष रखेंगे तो उसकी बात सुनी जाएगी, खासकर क्रिकेट के मामलों में. मैं खुश हूं, क्योंकि वह विश्व कप में मेरे साथ थे. और मैं बेहद खुश हूं क्योंकि बीसीसीआई के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक विश्व कप विजेता बनने जा रहा है. उनपर कोई सवाल नहीं उठा सकता."
Sourav Ganguly को BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता, Roger Binny की ताजपोशी अब लगभग तय: रिपोर्ट
इसके अलावा शास्त्री ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए एक खास सलाह भी दी. उन्होंने कहा, "एक एरिया जिस पर भारत को शुरुआत से ही काम करना होगा, वह है फील्डिंग. जब वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो उन्हें कड़ी मेहनत करना और मैदान पर अपना ए गेम दिखाना होगा. वे 15-20 रन जो आप बचाते हैं, खेल में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं."
बता दें कि भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगा.