All England Badminton 2023: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के आगाज से पहले टीम इंडिया के तमाम फैंस को तगड़ा झटका लगा है. स्टार शटलर साइना नेहवाल ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. साइना के बाहर होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल से फैंस को इस चैंपियनशिप के जीतने की काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. पिछली बार साइना नेहवाल ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.
'तुमने मुझे लंबा इंतजार करवाया', विराट कोहली से बोले दिग्गज खिलाड़ी
बता दें कि भारत ने 22 साल पहले इस खिताब को जीतने में कामयाबी पाई थी. भारत के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट का आखिरी खिताब पुलेला गोपीचंद ने 2001 में जीता था. इसके अलावा दिग्गज शटलर प्रकाश पादुकोण ने 1980 में इस टूर्नामेंट को जीतकर भारत का नाम रोशन किया था.