इंग्लैंड में डबल सेंचुरी जड़ने के बाद Prithvi Shaw ने बताई अपने मन की बात, जानें क्या कुछ कहा

Updated : Aug 10, 2023 16:38
|
PTI

हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा दोहरा शतक जड़ने के बाद भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने माना है कि वह इस समय नेशनल टीम में अपने भविष्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं. शॉ ने बुधवार को इंग्लैंड के वनडे कप टूर्नामेंट में 153 गेंदों पर 244 रनों की पारी खेली.

पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे शॉ ने अपनी पारी के दौरान 28 चौके और 11 छक्के लगाए. यह लिस्ट ए में उनका दूसरा दोहरा शतक है. वह पिछले दो साल से भारतीय टीम की दौड़ से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेला था.

Baba Aparajith को अंपायर का फैसला नहीं आया रास, मैदान पर ही सबके ऊपर हुए आगबबूला

शॉ ने मैच के बाद कहा, 'निश्चित रूप से यहां अनुभव हासिल करने के लिए खेल रहा हूं. मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि भारतीय सेलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं. लेकिन मैं यहां अच्छा समय बिताना चाहता हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'नॉर्थम्पटनशर ने मुझे यह मौका दिया, वे मेरा ख्याल रख रहे हैं और मैं इसका आनंद ले रहा हूं. शॉ ने कहा कि अच्छी धूप निकल रही थी और यह उनकी बल्लेबाजी के लिए आदर्श हालात थे. यह भारत के मौसम जैसा ही दिन था इसलिए यह अच्छा था. मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच रहा था.'

उन्होंने कहा, 'आप जानते हो कि जब अंदरूनी किनारा भी मुझे आउट नहीं कर पाता तो मतलब है कि यह दिन मेरा है. आप कभी-कभार भाग्यशाली होते हो इसलिए यह मेरा दिन था. जब मैंने 150 रन बनाए तो मैंने सोचा कि गेंद की टाइमिंग काफी अच्छी थी और यह बड़ी पारी खेलने का दिन हो सकता है.'

Prithvi Shaw

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video