भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड का फाइनल खेलने के बाद क्रिकेट से बाहर चल रहे शमी ने जल्द ही वापसी की उम्मीद जताई है.
हनुमा विहारी ने अचानक छोड़ी आंध्र प्रदेश की टीम, कहा- यहां मैंने अपना आत्मसम्मान खो दिया
उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है. रिकवरी में फिलहाल कुछ समय लगेगा और मैं अपने पैरों पर वापस खड़े होने का इंतजार कर रहा हूं.' शमी ने चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरा, अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैच की सीरीज छोड़ी.
शमी ने जनवरी में कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ठीक होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हाल ही में इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर ही रहेंगे. इसके साथ ही उनके इस साल टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.