अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने से 20 महीने के लिए बैन कर दिया गया है. नवीन ने इस टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए वॉरियर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था. उनका कॉन्ट्रैक्ट एक और साल बढ़ाने की पेशकश की गई, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने दूसरे सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट लैटर पर साइन करने से इनकार कर दिया.
कौन हैं Mallika Sagar, जो बनेंगी IPL इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर
शारजाह वॉरियर्स ने इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आईएलटी20 से संपर्क किया. आईएलटी20 ने पहले मध्यस्थ के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन इसमें उसे असफलता मिली. आईएलटी20 की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति ने इसके बाद दोनों पक्षों की बात सुनी और उनके सामने रखे गए सबूत की जांच की.
इसके बाद समिति ने नवीन पर 20 महीने का बैन लगाने का फैसला किया. आईएलटी20 की मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस नहीं हो रहा है, लेकिन सभी पक्षों से कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का पालन करने की उम्मीद की जाती है. दुर्भाग्य से नवीन उल हक शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का सम्मान नहीं कर पाए और ऐसे में लीग के पास उन पर 20 महीने का बैन लगाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था.'