टीम इंडिया ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पैडी अप्टन को अपना मेंटल कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया है. पैडी अप्टन का टीम इंडिया से पुराना रिश्ता रहा है. दरअसल पैडी 2008-2011 के दौरान टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन के असिस्टेंट के रूप में टीम इंडिया से जुड़े हुए थे और अब 10 साल बाद बोर्ड ने उनकी वापसी कराई है.
एक मेंटल कंडीशनिंग कोच टीमों को जरूरी मानसिक कौशल विकसित करने में मदद करता है जिससे खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिलती है.
भारत ने 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार विश्व विजेता का खिताब जीता था. अप्टन ने इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ भी काम किया है और उन्हें पहले से ही IPL के दौरान राजस्थान और दिल्ली फ्रेंचाइजी में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करने का अनुभव है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोच अप्टन के बोर्ड में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया है. उम्मीद है कि अप्टन की नियुक्ति T20 विश्व कप टूर्नामेंट से पहले और उसके दौरान टीम को मानसिक तौर पर स्वस्थ और एकाग्र रखने में मदद करेगी.