पाकिस्तान के नेशनल सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने 22 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की और इस 30 मिनट लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मजेदार वाकया हो गया. इस दौरान एक पत्रकार ने भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज और शादाब खान के बीच तुलना की. जहां कुलदीप ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं इस टूर्नामेंट में पाक स्पिनर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका, अब तक नहीं मिला भारत का वीजा
पत्रकार के सवाल का 53 साल के इंजमाम ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'आप दोनों गेंदबाजों पर कुछ अच्छे आंकड़े लेकर आए हैं, लेकिन मैं बता दूं कि मैं कुलदीप यादव का चयन नहीं कर सकता. मेरे लिए यह एक मुद्दा है क्योंकि वह दूसरे टीम के गेंदबाज हैं.' उनका जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी पत्रकार हंसने लगे.
इंजमाम ने आगे कहा, 'हमने शादाब और नवाज को चुना है क्योंकि हम निरंतरता चाहते थे. वर्ल्ड कप टीम की योजना पहले से बनाई गई है और इसे अचानक नहीं बदला जा सकता है. शादाब और नवाज पिछले दो सालों से पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे भले ही कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंट को उन पर पूरा भरोसा है.'