Pakistan World Cup Squad 2023: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह को बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान लगी चोट की वजह से नसीम वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए है। उनकी जगह टीम में हसन अली को शामिल किया गया है।
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान होने के बाद नसीम शाह ने एक्स डॉटकॉम पर ट्वीट करते हुए लिखा, "भारी मन से मैं शेयर कर रहा हूं कि मैं अद्भुत वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनूंगा, जो हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करेगी। हालांकि मैं निराश हूं, मेरा मानना है कि सब कुछ अल्लाह के हाथ में है। इंशाअल्लाह बहुत जल्द मैदान पर लौटूंगा। प्रार्थनाओं के लिए मेरे सभी चाहने वालों को धन्यवाद!"
पाकिस्तान ने किया World Cup 2023 के लिए टीम का ऐलान