PAK vs AFG Match Viral video : मैच में जीत-हार तो लगी रहती है लेकिन लोगों में इस खेल के प्रति जूनून इतना है कि कभी-कभी लोगों के लिए हार बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ कल के पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में. दरअसल बुधवार रात एशिया कप के मैच के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रशंसकों को शारजाह स्टेडियम के अंदर गाली-गलौज, ताना मारते और एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हुए देखा गया.
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की बाढ़ सी आ गई है. इन वीडियोज के मुताबिक दोनों पक्ष हाथापाई तक उतर आए. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अफगानिस्तान पर तंज कसते हुए ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया.
इससे पहले मैच के दौरान भी अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद खान और पाकिस्तान के आसिफ अली के बीच कहासुनी हो गई थी. स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बल्ला तक उठा लिया था.
बता दें कि बुधवार को शारजाह में खेले गए सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की.