ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर जोरदार शुरुआत की है. वॉर्नर ने इसी के साथ पूर्व साथी तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को करारा जवाब दिया है, जो टीम में चुने जाने पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे थे.
पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे Usman Khawaja, नहीं मिली 'खास' जूते पहनने की परमिशन
वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा संग मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की और 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 125 रनों की पारी खेलकर 26वां शतक पूरा किया. वॉर्नर ने शतक पूरा करने के बाद अपने सिग्नेचर स्टाइल में शतक पूरा करने का जश्न मनाया.
बता दें कि इस मैच से पहले वॉर्नर काफी दबाव में थे. हालांकि जॉर्ज बेली की अगुवाई वाली चयन समिति ने अपने स्टार ओपनर पर भरोसा कायम रखा और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में चुना.