पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम को एक बार फिर निराश किया और महज एक रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. बाबर यहां कमिंस की अंदर आती गेंद पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए.
IND vs SA, 1st Test: पहले दिन की तरह क्या दूसरे दिन भी सताएगी बारिश? जानें सेंचुरियन के मौसम का हाल
गेंद यहां तेजी से अंदर आई और बाबर खड़े के खड़े रह गए. बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 131 हो गया, जो एक समय एक विकेट पर 124 था. कमिंस ने बाबर को जिस ओवर में आउट किया, उन्होंने उस ओवर की पहली दो गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर थोड़ी शॉर्ट ऑफ लेंथ रखी, जिसे बाबर ने बड़ी आसानी से खेल लिया.
लेकिन कमिंस की तीसरी गेंद गुड लेंथ पर थी, जो पिच पर गिरने के बाद सीम हुई और तेजी से अंदर की तरफ आई. बाबर आजम गेंद की लेंथ को नहीं पढ़ पाए और बैट-पैड के बीच से गेंद निकल गई और वो क्लीन बोल्ड हो गए.