बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम ने कराची टेस्ट को चौथे दिन ही जीतने हुए टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है. इंग्लिश टीम को 167 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. तीसरा मैच जीतते ही इंग्लिश अब पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने पाकिस्तान का उसके घर में 3-0 से व्हाइटवॉश किया है.
इस हार के बाद पाकिस्तान एशिया की दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने अपने घर में लगातार चार टेस्ट मैच गंवाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ बांग्लादेश के नाम था, जिसने छह बार ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. कराची टेस्ट में इंग्लैंड ने रेहान अहमद को मौका दिया गया और इस 18 साल के युवा स्पिनर ने इस मौके को अच्छी तरह भुनाया.
उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ दो विकेट झटके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने यहां पाकिस्तान के बल्लेबाजों की नाम में दम करते हुए पांच विकेट झटक लिए, जिससे इंग्लैंड को मात्र 167 रनों का टारगेट मिला. पांच विकेट का कारनामा करते ही रेहान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.