पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने में विफल रहा और कीवी टीम ने अंतिम एकदिवसीय मैच में 47 रन से जीत दर्ज की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए, न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लैथम के अर्द्धशतक के सहारे 50 ओवर के अंदर 299 रन पर आउट कर दिया गया.
लक्ष्य का बचाव करते हुए हेनरी शिपले और रचिन रवींद्र की अगुवाई में ब्लैक कैप्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों ने छह विकेट आपस में बांटकर पाकिस्तान को 47 ओवर में 252 रन पर समेट दिया.
इस हार के बाद महज 48 घंटे पहले ODI रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंची पाकिस्तान खिसककर ऑस्ट्रेलिया और भारत से नीचे तीसरे स्थान पर पहुंच गई.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास, वनडे फॉर्मेट में पहली बार बनी नंबर वन