बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने गुरुवार को श्रीलंका को पारी और 222 से हराकर दो मैच की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली. दूसरी पारी में स्पिनर नोमान अली ने सात जबकि नसीम शाह ने तीन विकेट अपने नाम किए.
IND vs WI : स्टार तेज गेंदबाज Mohammad Siraj ODI सीरीज से हुए बाहर, जानें वजह
इस मैच में पाक के लिए अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक जड़ा. मेजबान श्रीलंका टीम पहली पारी में 166 रन बनाकर ढेर हो गई. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 576 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.
इसके साथ ही पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में 24 प्वॉइंट्स के साथ नंबर वन की कुर्सी पर बरकरार है. वहीं टीम इंडिया 16 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
पाकिस्तान और भारत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें हैं. बता दें कि टॉप दो टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.