पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हफीज ने 18 साल लंबे करियर से रिटायरमेंट लेने के बाद ट्विटर पर उनको हमेशा सपोर्ट करने वाले फैन्स का धन्यवाद भी किया.
विराट कोहली की जगह पर दूसरे टेस्ट में केएल राहुल बने कप्तान, जानिए किस वजह से लिया गया यह फैसला
प्रोफेसर नाम से मशहूर हफीज ने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपने करियर में खेले 218 वनडे मैचों में कुल 6614 रन जड़े, जबकि टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 119 मुकाबलों में 2,514 रन बनाए. दोनों फॉर्मेट को मिलाकर हफीज ने कुल 200 विकेट भी अपने नाम किए.
साल 2018 में हफीज पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट आगे भी खेलते रहेंगे.