पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तुलना करते हुए बड़ा बयान दे डाला है. इमाम का कहना है कि कोहली के पास रोहित शर्मा जैसा टैलेंट मौजूद नहीं है.ओपनिंग बैट्समैन ने कहा कि मैंने दोनों ही बल्लेबाजों को खेलते हुए देखा था और जब रोहित खेलते हैं तो लगता है कि उनकी बैटिंग का रिप्ले चल रहा है.
Virat Kohli के बचाव में उतरे BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly, कहा- सचिन-द्रविड़ ने भी देखा था यह दौर
हिटमैन की तारीफ करते हुए इमाम ने आगे कहा कि रोहित के पास बल्लेबाजी करते हुए काफी वक्त रहता है और उनको देखकर मैंने पहली बार टाइमिंग का सही मतलब समझा. रोहित और विराट दोनों को मैंने पॉइंट पर खड़ा होकर बैटिंग करते हुए देखा है, पर भगवान ने रोहित को बैटिंग करते हुए ज्यादा टाइम गिफ्ट किया है. रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कुछ सकेंड में गेम को बदल सकते हैं. जब वह सेट हो जाते हैं बल्ले से जमकर तबाही मचा सकते हैं.