पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश को आईपीएल से बेहतर बता डाला है. पेशावर जालमी के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए बाबर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कंडिशंस अलग होती हैं और वहां की पिचों में काफी उछाल होता है, जिससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है.
IPL 2023 के आगाज से पहले ही लगा RCB को जोर का झटका, इंग्लिश ऑलराउंडर हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर
बाबर के अनुसार दूसरी ओर आईपीएल में खेलने से आपको ज्यादा फायदा नहीं पहुंचता है, क्योंकि यहां पर आप एशियन कंडिशंस में ही खेलते हैं.बाबर का यह बयान भारतीय क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आया है. बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान ने अबतक एक बार भी बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लिया है. वहीं, राजनीतिक कारणों के चलते कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में भी हिस्सा नहीं लेता है.