ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC T20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने जमाने के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को टीम का मेंटर बनाया है.
पीसीबी ने जानकारी दी की हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिसबेन में टीम से मिलेंगे. इसी दिन पाकिस्तान की टीम क्राइस्टचर्च से ब्रिसबेन पहुंचेगी. विश्वकप से पहले पाकिस्तान बांग्लादेश और मेजबान न्यूजीलैंड के साथ एक T20I सीरीज में भी भाग लेगा.
Asia Cup 2022 : 'प्रेशर नहीं संभाल पाई टीम इंडिया', पाकिस्तानी गेंदबाज Shadab के जीत के बाद बड़े बोल
हेडन के मुताबिक पाकिस्तानी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं और यह टीम अगले महीने होने वाले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि हेडन पिछले साल भी संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम के मेंटर थे जिसमें पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंची थी.