Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी को वेन्यू के रूप में चुना है. भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ की अटकलों के बीच पीसीबी ने कहा है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा. पिछली बार इंग्लैंड में 2017 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी मार्च में हो सकती है.
संजू सैमसन T20 World Cup में हो सकते हैं फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर, रिपोर्ट में किया गया दावा
भारत ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है और ऐसी अटकलें हैं कि आईसीसी हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करके भारत के मैच तटस्थ स्थान पर करा सकता है, अगर भारतीय टीम को सरकार से यात्रा की मंजूरी नहीं मिलती है तो आईसीसी ने साफ तौर पर कहा है कि वह किसी सदस्य देश को उसकी सरकारी नीति का उल्लंघन करने को नहीं कहेगा.
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘‘हमने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों के लिये शेड्यूल भेज दिया है. आईसीसी के सुरक्षा दल से बैठक अच्छी रही. उन्होने इंतजामात का जायजा लिया और हमने भी उन्हें सारी जानकारी दी.’’
पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था. भारत के मैच श्रीलंका में कराये गए थे जबकि टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था.