पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबानी अधिकार समझौते पर साइन किए हैं. इस टूर्नामेंट के लिए समझौते पर जका अशरफ ने साइन किए, जो इस समय पीसीबी मामलों को चलाने वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के प्रमुख हैं.
IPL 2024: हार्दिक पांड्या बने मुंबई इंडियंस के नए कप्तान, रोहित शर्मा को किया रिप्लेस
पीसीबी ने एक बयान में कहा, 'आईसीसी मुख्यालय में इस कार्यक्रम में पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ के साथ आईसीसी के जनरल काउंसिल जोनाथन हॉल ने इस समझौते पर साइन किए.'
बता दें कि पाकिस्तान ने पिछली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी 1996 में की थी. उस समय पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.