पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने यूएई में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अधिकारियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद वह अब एशिया कप 2023 को लेकर एसीसी के अध्यक्ष जय शाह से मिलना चाहते हैं.
कार एक्सीडेंट के बाद सामने आया Rishabh Pant का पहला रिएक्शन, सर्जरी पर भी दिया अपडेट
एएनआई के मुताबिक, सेठी ने इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन समारोह के बाद एसीसी अधिकारियों से मुलाकात की. सूत्र ने कहा कि सेठी का पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि टूर्नामेंट का 2023 एडीशन पाकिस्तान से बाहर ना आयोजित किया जाए.
बता दें कि पिछले साल जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. इसके बाद पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी.