कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर पाकिस्तान ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को 102 रनों से हरा दिया. टीम ने इसके साथ ही इतिहास रचते हुए वनडे में पहली बार नंबर वन रैंकिंग भी हासिल कर ली. पाकिस्तान ने यह उपलब्धि भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए हासिल की.
IPL 2023: LSG ने की केएल राहुल के रिप्लेसमेंट की अनाउंसमेंट, इस बल्लेबाज को टीम में दी जगह
इस समय पाकिस्तान की टीम के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर ही 113 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन दशमलव की गणना में पाकिस्तानी टीम आगे है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो कप्तान बाबर ही रहे, जिन्होंने 107 रनों की पारी खेली.
इस शतकीय पारी के दौरान बाबर सबसे तेज 5 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने 97 पारियों में ये कमाल किया. इस मामले में बाबर ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा. बाबर के 18वें वनडे शतक के दम पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 334 रन बनाए.
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 232 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने इस जीत से पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच पांचवा और आखिरी वनडे रविवार को खेला जाएगा.