एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पड़ोसी मुल्क की टीम ने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आने का फैसला लिया है.
चोटिल कप्तान Rohit Sharma पकड़ेंगे भारत के लिए फ्लाइट, दीपक चाहर-कुलदीप सेन भी आखिरी वनडे से बाहर
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महंनतेष ने कन्फर्म किया है कि पाकिस्तान टीम को उनके वीजा नहीं मिले हैं और वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से पाकिस्तान टीम को वीजा के लिए परमिशन मिल गई थी, लेकिन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की तरफ से टाइम पर क्लीयरेंस नहीं मिल सका.
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने कुल 34 पाकिस्तानी खिलाड़ी और अधिकारियों को टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए वीजा क्लीयरेंस दी थी. ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 दिसंबर से खेला जा रहा है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को होना है.