आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीज जमकर विवाद देखने को मिला था. इस विवाद ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इस विवाद पर अब पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने बड़ा बयान दिया है. शहजाद ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार गौतम गंभीर ने किया, उससे साफ है कि वह विराट की कामयाबी से जलते हैं और उनसे उनकी कामयाबी देखी नहीं जाती है.
उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर बिना वजह से विराट से भिड़ने का बहाना ढूढ़ते रहते हैं. शहजाद के मुताबिक, गौतम गंभीर अपनी हरकतों से लखनऊ सुपर जॉयंट्स के युवा खिलाड़ियों के दिमाग को गंदा कर रहे हैं.
अहमद शहजाद ने आगे कहा, 'उस मैच में जो देखा, वह वास्तव में बेहद दुखद है. नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच जो हुआ, वह समझ आता है. यह अकसर मैदान पर होता रहता है, लेकिन गौतम गंभीर ने क्या किया. गंभीर अपने देश के खिलाड़ी से भिड़ गए, और उसमें भी उस खिलाड़ी से जो इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है. जिस तरह का रवैया गौतम गंभीर ने विराट के प्रति दिखाया, वह ठीक नहीं था.'