Asad Shafiq Retirement: पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. 37 साल के शफीक ने राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में कराची व्हाइट्स को खिताब दिलाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे अब क्रिकेट खेलने को लेकर पहले जैसा रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है. इसीलिए मैनें खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है.'
असद शफीक ने बताया कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पेड नेशनल सिलेक्टर बन सकते हैं. उन्होंने कहा, ”मुझे बोर्ड से अनुबंध मिल गया है और मैं इस पर विचार कर रहा हूं और उम्मीद है कि इस पर जल्द ही फैसला होगा”
IND vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले Sunil Gavaskar ने Rohit Sharma को लेकर कही बड़ी बात
असद शफीक ने पाकिस्तान के लिए 2010 से 2020 के बीच कुल 147 इंटरनेशनल मैच खेले. जिनमे 77 टेस्ट 60 वनडे और 10 टी20 मैच शामिल है. शफीक ने टेस्ट क्रिकेट के इन मैचों में कुल 4660 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 27 अर्धशतक जड़े. शफीक ने पाकिस्तान टीम के लिए काफी सालों तक खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी की भूमिका निभाई.