भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत जब होती है, तो टीम में मौजूद हर खिलाड़ी जीत के लिए अपना सबकुछ झोंक देता है. हालांकि, मैदान के अंदर चाहे कितना भी गहमागहमी का माहौल रहता हो, लेकिन ग्राउंड के बाहर दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच में काफी अच्छा याराना देखने को मिलता है. इसका ताजा उदाहरण भारत और पाकिस्तान मैच के बाद एक फिर नजर आया है.
दरअसल,धोनी से सीएसके की ऑटोग्राफ जर्सी हासिल कर चुके हैरिस रऊफ को एक और तोहफा भारतीय खेमे से मिला है. इस बार रऊफ को विराट कोहली ने अपनी साइन करी हुई जर्सी दी है. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है.