श्रीलंका के खिलाफ धांसू प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा विश्व क्रिकेट में इन दिनों छाए हुए हैं. क्रिकेट के तमाम दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. जडेजा का खुमार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर भी चढ़ा है. तभी तो अफरीदी तेज गेंदबाजी भूलकर प्रैक्टिस सेशन में जड्डू के बॉलिंग एक्शन को कॉपी करते नजर आए हैं.
IND vs SL: Rohit के फेवरेट शॉट पर ही Gavaskar ने खड़े किए सवाल, कहा- फायदे से ज्यादा हो रहा नुकसान
अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले नेट्स में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैन्स ने भी जमकर कमेंट किए हैं.
रावलपिंडी में पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कराची में शनिवार से खेला जाना है.