पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. अफरीदी 27 जनवरी से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेना था, लेकिन वह टूर्नामेंट के आगाज से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
Ravi Bishnoi ने दिया Kumble को अपनी सफलता का क्रेडिट, कहा- उनके पढ़ाए पाठ से बना बेहतर खिलाड़ी
अफरीदी को लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलना था. पूर्व ऑलराउंडर ने खुद को होम आइसलोट कर लिया है और वह क्वांरटाइन पीरियड पूरा करने और आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही टूर्नामेंट में आगे खेल पाएंगे. अफरीदी पीएसएल में अबतक 50 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 465 रन बनाने के साथ-साथ 44 विकेट भी अपने नाम किए हैं.