टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दिनेश कनेरिया ने सवाल खड़े किए हैं. कनेरिया का कहना है कि पंत की फिटनेस काफी लो है और इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से औसत दर्जे की है.
एन जगदीशन ने मांगी बीच मैदान में शर्मनाक हरकत करने के लिए माफी, बोले-इस बर्ताव के लिए कोई बहाना नहीं
पूर्व स्पिन गेंदबाज ने कहा कि कोहली के कप्तानी लेने के बाद टीम के फिटनेस स्टैंटर्ड में काफी बदलाव आया, लेकिन पंत बाकियों के मुकाबले काफी पीछे हैं.
कनेरिया ने भारतीय कप्तान रोहित की फिटनेस पर भी सवाल उठाए. हालांकि, उन्होंने कहा कि रोहित भी उतने फिट नहीं हैं, लेकिन वह बल्लेबाज हैं तो चल जाएगा. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पंत को बतौर विकेटकीपर अपने फिटनेस पर काम करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि पंत इतने युवा उम्र में भी पिछले कुछ मैचों में ठीक तरह से झुक नहीं पा रहे थे और यह शायद वजन का इशू है जिससे शरीर के लचीलेपन पर भी फर्क पड़ता है.