कप्तान रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इस बात को लेकर जमकर चर्चा हो रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई कौन करेगा. खबरों के मुताबिक उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे बुमराह का नाम इस रेस में सबसे आगे है, जबकि पंत के नाम पर भी चर्चा चारी है.
हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दिनेश कनेरिया का मानना है कि कप्तानी के लिए पंत बेहतर विकल्प नहीं होंगे और उनमें अभी बचपना है.
कनेरिया ने कहा कि पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने काफी निराश किया था. इसके साथ ही कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी पर भी दिखाई दिया था. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के अनुसार वह काफी सरप्राइज हैं कि कोहली के नाम का सुझाव नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि भारत के लिए बेस्ट ऑप्शन यही है कि कप्तानी कोहली को दी जाए. हालांकि, कनेरिया ने उम्मीद जताई कि रिशेड्यूल टेस्ट में रोहित टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे, जो 1 जुलाई से एडजबेस्टन में खेला जाना है.