टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जहां बाजी पाकिस्तान ने मारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच एशिया कप में मैच हुआ, जहां पाकिस्तान भारत को हराने में सफल रहा. पाकिस्तान ने यह मैच 13 रनों से जीता.
हालांकि इस मैच में हार के बाद भी भारतीय महिला टीम एशिया कप के प्वॉइंट टेबल में सबसे आगे चल रही है. टीम के इस समय छह प्वॉइंट्स हैं. भारत के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम है, जिसके भारत के बराबर छह प्वॉइंट हैं. हालांकि भारत का नेट रनरेट ज्यादा है, इसलिए वह सबसे आगे चल रहा है.
डेल स्टेन को याद आए Yuvraj Singh के 'छह छक्के', बताया किस भारतीय खिलाड़ी में है ऐसा करने का दम
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम 124 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की स्टार खिलाड़ी निदा डार ने नाबाद 56 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी झटके.
उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर को पवेलियन भेजा. भारत की तरफ से ऋचा घोष के अलावा कोई भी बैटर खुलकर नहीं खेल सका. पाकिस्तान के लिए यह जीत राहत देने वाली है क्योंकि उसे गुरुवार को थाईलैंड से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा था.