IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेडकोच मिकी आर्थर का मानना है कि 15 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला फैंस के नजरिए से बहुत बड़ा हो सकता है, लेकिन क्रिकेट के नजरिए से ये मैच किसी अन्य मैच की तरह ही है.
आर्थर ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट बाज के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारत-पाक मैच ही सबकुछ होगा. एक फैन के नजरिये से, दोनों देशों के बीच रिश्तों और भावनाओं के नजरिए से समझा जा सकता है कि ये मैच किस तरह की दिलचस्पी और इमोशन पैदा करता है. लेकिन क्रिकेट के नजरिये से मुझे लगता है कि अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हो तो ये सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'
Ashes 2023: क्या बेन स्टोक्स धोनी के समान फिनिशर हैं? जानें क्या सोचते हैं रिकी पोंटिंग
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान का भारत में आकर भारत को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. वर्ल्डकप में पाकिस्तान के ओवरऑल रिकॉर्ड के बारे में अगर बात करें तो पाएंगे कि पाक टीम हमेशा से ही भारत के खिलाफ वर्ल्ड में थोड़ा कमजोर रही है.