विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. कोहली के शानदार खेल प्रदर्शन से लेकर उनकी बेतरीन फिटनेस तक की बातें उन्हें सबसे पसंदीदा क्रिकेटर बनाती है. मैदान के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी उनके फैंस अपने स्टार खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए हमेशा तैयार रहते है. वहीं, पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भी भारत के स्टार क्रिकेटर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बड़ा स्टार बताया.
नसीम शाह ने 'समा टीवी' पर बात करते हुए कहा, "विराट कोहली इतने बड़े स्टार हैं लेकिन उनमें कोई एटीट्यूड नहीं है. कोहली बहुत विनम्र और सरल व्यक्ति हैं. जब वह मैदान पर होते हैं, तो बहुत फोकस्ड और जुनूनी होते हैं लेकिन मैदान के बाहर बहुत विनम्र होते हैं."
बता दें कि कोहली निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के साथ नहीं है. हालांकि, वे अब आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
IND vs ENG: 'ये आजकल के बच्चे', राजकोट में ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा की पोस्ट वायरल