पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्शक दूसरे टेस्ट में फ्री में मैच देख सकेंगे. बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि पहले मैच में काफी कम संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे.
बोर्ड ने यह भी कहा है कि स्टेडियम और पार्किंग एरिया के बीच 'शटल' भी मुहैया कराई जाएगी. बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था.