पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस साल ODI वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को भारत भेजने से पहले BCCI सचिव जय शाह से इस बात की लिखित गारंटी मांगी है कि इंडियन टीम भी 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आएगी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक नजम सेठी ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके देश में 2025 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भी भागीदारी होगी.
IPL 2023 points table: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई छलांग, धोनी की टीम CSK बनी नंबर 2
मालूम हो कि इस साल 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे ODI वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने पाकिस्तान के मैचों के वेन्यू के तौर पर अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता को चुना है. वहीं BCCI सचिव जय शाह की अध्यक्षता में Asian Cricket Council ने फिलहाल आगामी एशिया कप के लिए प्रस्तावित किए गए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकृति नहीं दी है. बता दें कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने मैच UAE में खेलेगा जबकि अन्य मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान में ही होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB चीफ नजम सेठी 8 मई को दुबई के लिए रवाना होंगे जहां वो ACC और ICC ऑफिसर्स के साथ मीटिंग करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.