Babar Azam: ICC की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एकबार फिर नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. बाबर ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पछाड़ कर इस टॉप पॉजिशन पर कब्जा किया.
बाबर आजम के अब 824 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं. जबकि गिल 810 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. गिल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज नहीं खेले, जिसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में उठाना पड़ा. गिल के अलावा टॉप-5 वनडे बल्लेबाजों में विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं.
बता दें कि शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम से ये ताज छीना था, लेकिन 42 दिनों बाद ही एकबार फिर से बाबर ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए इस शीर्ष कुर्सी पर अपना कब्जा कर लिया है. वहीं बाबर और गिल के बीच अबी 14 रेटिंग पॉइंट्स का फासला भी हो गया है. जिस कारण शुभमन को अब एक बार फिर इस टॉप पॉजिशन को पाने के काफी मेहनत करनी होगी.
जहां वनडे रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में बाबर आजम इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. वहीं टॉप-5 बल्लेबाजों में से 3 स्थान पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है. विराट कोहली 775 रेटिंग पॉइंट्स साथ तीसरे और रोहित शर्मा 754 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 745 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
'धोनी से सीखने के लिए उत्साहित हूं..' IPL 2024 ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी ने कही बड़ी बात