पाकिस्तान के क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद ने बल्लेबाज से जुड़ी फर्जी खबर फैलाने के लिए एक ट्विटर यूजर पर निशाना साधा है.
एक फैन ने अहमद के हवाले से कहा था, 'जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम सड़क पर रहने वाले बच्चों के खिलाफ खेल रहे हैं.'
इफ्तिखार अहमद ने यूजर की आलोचना करते हुए कहा, 'मुझे इस बयान के बारे में बताया गया है जो मैंने कभी नहीं दिया है. दरअसल, कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर इस तरह का बयान नहीं देगा. कृपया झूठी खबरें फैलाना बंद करें और नफरत फैलाने के लिए इस व्यक्ति को रिपोर्ट करें.'
इफ्तिखार ने एलन मस्क और 'एक्स' को टैग करते हुए बैन की मांग की और कहा कि लोग ब्लू टिक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
वर्ल्डकप 2023 से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, इस स्टार तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास