पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक ने 41 साल की उम्र में फिर से शादी रचा ली है. सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुनकर सभी को चौंका कर रख दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार एक समारोह के दौरान यह शादी संपन्न हुई. इस शादी की फोटो को खुद शोएब मलिक और सना जावेद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बता दें कि इससे पहले शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से अप्रैल 2010 में शादी की थी. दोनों का एक छोटा बच्चा भी है, जिसका नाम इजहान है. इजहान का जन्म 2018 में हुआ था. हालांकि, पिछले कुछ समय से इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं होने की बातें सामने आ रही थीं, लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया था. ऐसे में शोएब और सना की सामने आई इन फोटो ने कई सवालों पर विराम लगा दिया है. हालांकि, इस बीच अब ये सवाल भी तेज हो गया है कि क्या शोएब और सानिया का तलाक हो गया है?
इससे पहले शोएब और सना की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं. जिस पर अब शादी की मुहर लग गई है. सना जावेद कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं और कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.