T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी की टीम ने इतिहास रचते हुए अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ पापुआ न्यू गिनी वर्ल्डकप 2024 के लिये क्वालीफाई करने वाली 15वीं टीम भी बन गई है.
शुक्रवार को फिलीपींस के खिलाफ खेले गए मैच में पापुआ न्यू गिनी ने शानदार खेल दिखाते हुए 100 रनों से जीत दर्ज कर ये उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि टी20 वर्ल्डकप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. 15 टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है पांच टीमों का चयन बाकी है.