ICC Test team of the year 2023: आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. साल 2023 में टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम से आईसीसी ने 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है वहीं गौर करने वाली बात ये है कि इस टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.
आईसीसी ने इस टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया है. उस्मान ख्वाजा इस टीम के ओपनर हैं वहीं ख्वाजा के जोड़ीदार के रूप में दिमुथ करुणारत्ने नजर आ रहे हैं. नंबर 3 पर केन विलियमसन को शामिल किया गया है वहीं नंबर 4 पर जो रूट का नाम शामिल है.
इस टीम में 2 गेंदबाज भारतीय हैं. रविंद्र जडेजा और आर अश्विन इस टीम में बतौर स्पिनर खेल रहे हैं. इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया गया है.
IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शोएब बशीर को भारत आने में हो रही है मुश्किलें
ICC Test team of the year: उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रविंद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), आर अश्विन, मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड.