क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली यह टीम वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका में 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.
घरेलू क्रिकेट में छाए सरफराज खान ने कश्मीर में रचाई शादी, वायरल हो रही पत्रकार संग बातचीत
टीम का भारत दौरा 22 सितंबर से शुरू होगा, जहां वो 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टीम में मार्नस लाबुशेन को जगह नहीं मिली है, जिससे उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. इस बीच ऑलराउंडर मिचेल मार्श को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए नया टी-20 कप्तान बनाया गया है.
मार्श यहां आरोन फिंच की जगह लेंगे, जिन्होंने संन्यास ले लिया है. चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने जो टीम घोषित की है, उसमें उभरते हुए ऑलराउंडर स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी, पावर हिटर मैथ्यू शॉर्ट जैसे खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है. इसके साथ ही जेसन बेहरेनडॉर्फ भी 2022 के पाकिस्तान दौरे के बाद पहली बार नेशनल टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.