पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को एशियाई खेलों के लिए 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की है. चीन में होने वाले इन खेलों में 18 साल की बल्लेबाज आयशा नसीम का नाम शामिल नहीं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से खेल से संन्यास ले लिया है.
अनुमान लगाया गया है कि उनके रिटायर होने की वजह धार्मिक कारण है. पीसीबी ने इन खेलों के लिए निदा डार को नया कप्तान नियुक्त किया है और पूर्ण कप्तान के रूप में यह उनका पहला असाइनमेंट होगा.
हरमनप्रीत कौर पर लग सकता है बैन, एक्शन के मूड में ICC
इसके अलावा बाएं हाथ की स्पिनर अनूशा नासिर और दाएं हाथ की बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार को आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप और उभरती महिला टीम एशिया कप में उनके मजबूत प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है.
पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, '15 खिलाड़ियों की टीम में डायना बेग भी शामिल हैं, जो इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में लगी उंगली की चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रही हैं.'