पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ताजा मामले में खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह अपने मौजूदा क्रिकेट निदेशक मोहम्मद हफीज को अभी लंबे समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट ना पेश करे. हफीज इस पद पर पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद कार्यरत हैं.
सचिन तेंदुलकर के डीप फेक वीडियो पर मुंबई पुलिस का एक्शन, गेमिंग साइट के खिलाफ दर्ज की FIR
अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, हफीज के साथ-साथ अन्य नए कोचिंग स्टाफ सदस्य भी दीर्घकालिक कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करने के आश्वासन के बाद ही बोर्ड में आए थे. हफीज को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नए कोच उमर गुल, सईद अजमल और विदेशी साइमन हेल्मोट और एडम हॉलियोक के साथ पाकिस्तान टीम का डायरेक्टर बनाया गया था.
सूत्रों ने कहा, 'अब ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा नहीं होने वाला है. हफीज और उनके कोचिंग स्टाफ के अंडर में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जहां टीम ऑस्ट्रेलिया में सभी टेस्ट हार गई और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी गंवा बैठी.'