पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने एशिया कप 2022 से टीम इंडिया के आउट होने के पीछे की वजह बताई है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले रमीज ने कहा कि भारतीय टीम ने हर मुकाबले में काफी बदलाव किए और इसका भुगतान रोहित एंड कंपनी को करना पड़ा.
रमीज के मुताबिक भारत के पास काफी खिलाड़ी मौजूद थे, जिसको लेकर वह प्रयोग कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ नहीं है, तो आपको ऐसे प्रयोग करने से बचना चाहिए. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के अनुसार बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने अपने कॉम्बिनेशन पर भरोसा दिखाया और उन्होंने भारतीय टीम वाली गलती नहीं की.
इसके साथ ही रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमने मुश्किल परिस्थित को शानदार तरीक से हैंडल किया और इस वजह से हमको अपने विनिंग मॉडल में बदलाव करने की कोई आवश्यकता नहीं है.