एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की हार को पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा पचा नहीं पा रहे हैं. रमीज बाबर आजम एंड कंपनी को श्रीलंका के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय रिपोर्टर पर आगबबूला हो गए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Dhawan के हाथों में सौंपी जाएगी टीम की कमान, सीनियर प्लेयर्स को मिलेगा आराम
दरअसल, इंडियन रिपोर्टर ने बड़े सलीके से रमीज से पूछा कि अवाम (आम लोग) पाकिस्तान की हार से बेहद नाखुश हैं, तो उनके लिए कोई संदेश है. इस पर पीसीबी चेयरमैन अपने आपा खो बैठे और उन्होंने कहा कि आप भारत से हैं और आप तो बहुत खुश होंगे.
इसके बाद रमीज राजा ने भारतीय पत्रकार का फोन छीन लिया और रिकॉर्डिंग करने से रोक दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैन्स रमीज राजा की इस बर्ताव के लिए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.