पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर को अगले महीने शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले नेशनल टीम का निदेशक और सलाहकार नियुक्त किया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि अगले कुछ दिन में आर्थर के साथ करार पर साइन किए जाएंगे और नए टीम मैनेजमेंट की भी घोषणा होगी.
बता दें कि आर्थर 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान टीम के हेड कोच थे. वह डर्बीशर टीम के साथ भी काम करते रहेंगे और वहां से फारिग होने पर पाकिस्तान टीम के साथ यात्रा करेंगे.